Sports Current Affairs 2024 PDF Hindi | MCQs, Questions and Answers SSC, UPSC

नमस्कार प्रिय साथियों, स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स के लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट पर आप सभी का स्वागत है| इस ब्लॉग पोस्ट में हम विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जाने वाले स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स 2024 (Sports Current Affairs 2024) से जुड़े हुए प्रश्नों को डिस्कस करेंगे| यह सभी प्रश्न आगामी किसी भी परीक्षा के दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण हैं| इस ब्लॉग पोस्ट की PDF आर्टिकल के नीचे दिए गए प्रिंट PDF बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं|

Sports Current Affairs 2024

प्रश्न 1 – अप्रैल 2024 में क्ले कोर्ट्स पर ATP मास्टर्स के 1000 मैच जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बने?
  1. सुमित नागल
  2. रोहन बोपन्ना
  3. महेश भूपति
  4. सानिया मिर्जा

उत्तर – सुमित नागल

  • हाल ही में हरियाणा राज्य के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल क्ले कोर्ट्स पर 1000 ATP मास्टर्स मैच जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने|
  • मोंटे कार्लो मास्टर्स के दौरान इटली के मैटियो अर्नाल्दी को पहले राउंड में हराकर सुमित नागल ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया|
प्रश्न 2 – अप्रैल 2024 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा किस खिलाड़ी को मार्च माह के लिए पुरुष प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना गया?
  1. रचिन रवीन्द्र
  2. कमिंदु मेंडिस
  3. मतीश पथिराना
  4. विराट कोहली

उत्तर – कमिंदु मेंडिस

  • श्रीलंका के बल्लेबाज कमिंदु मेंडिस को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा उन्हें मार्च 2024 के लिए ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना गया|
  • बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के पहली पारी में कमिंदु मेंडिस ने 102 व दूसरी पारी में 164 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाया|
प्रश्न 3 – अप्रैल 2024 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा किस खिलाड़ी को मार्च माह के लिए महिला प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना गया?
  1. पूनम शर्मा
  2. एलिसा पेरी
  3. मैआ बौचिएर
  4. इनमे से कोई नहीं

उत्तर – मैआ बौचिएर

  • इंग्लैंड की बल्लेबाज मैआ बौचिएर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के द्वारा मार्च 2024 के लिए ICC विमेंस प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना गया|
  • मैआ बौचिएर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की T-20 श्रृंखला में 55.75 की औसत से शानदार 223 रन बनाये|
 प्रश्न 4 – वर्ष 2024 में फ़्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित किये जाने वाले ग्रीष्मकालीन ओलिम्पिक खेलों के लिए जूरी सदस्य के लिए चुनी जाने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी?
  1. रचना कश्यप
  2. निधि गोस्वामी
  3. बिलकिस मीर
  4. साधना रस्तोगी

उत्तर – बिलकिस मीर

  • जम्मू कश्मीर राज्य की नाविका बिलकिस मीर को पेरिस में आयोजित किये जाने वाले ओलिम्पिक खेलों के लिए जूरी सदस्य के लिए चुना गया|
  • बिलिकिस मीर ओलिम्पिक जूरी में सदस्य के रूप में शामिल होने वाली पहली महिला बनी|
प्रश्न 5 – वर्ष 2026 में कौन-सा देश AFCमहिला एशियन कप की मेजबानी करेगा?
  1. भारत
  2. ऑस्ट्रेलिया
  3. पाकिस्तान
  4. चीन

उत्तर – ऑस्ट्रेलिया

  • एशियन फुटबाल महासंघ ने वर्ष 2026 में AFC महिला एशिया कप के ऑस्ट्रेलिया में आयोजन किये जाने की घोषणा की|
  • इसके अलावा 2029 में होने वाले प्रीमियर महिला फुटबाल कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट के लिए उज्बेकिस्तान को मेजबान देश के तौर पर चुना गया|
प्रश्न 6 – मई 2024 में किस भारतीय पैरा एथलीट ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा?
  1. दीप्ति जीवनजी
  2. सुचिता कश्यप
  3. मालिनी रस्तोगी
  4. रचना अहलुवालिया

उत्तर – दीप्ति जीवनजी

  • भारतीय पैरा एथलीट दीप्ति जीवनजी ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स के T20 400 मीटर इवेंट में न केवल स्वर्ण पदक जीता बल्कि इसे 55.07 सेकंड में पूरा करके एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया|
प्रश्न 7 – वर्ष 2024 में T-20 पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन किस देश में किया जाएगा?
  1. वेस्ट इंडीज और मेक्सिको
  2. अमेरिका व वेस्ट इंडीज
  3. अमेरिका व कनाडा
  4. कनाडा व वेस्ट इंडीज

उत्तर – अमेरिका व वेस्ट इंडीज

  • वर्ष 2024 में T-20 पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन 2 जून से 29 जून तक अमेरिका व वेस्ट इंडीज में खेला जायेगा|
  • संयुक्त राज्य अमेरिका पहली बार ICC के किसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है|
  • T-20 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2024 में कुल 20 देशों की पुरुष क्रिकेट टीम हिस्सा ले रही है तथा टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जायेंगे|
  • T-20 पुरुष क्रिकेट विश्व कप का पहला मुकाबला टेक्सास के ग्रैंड प्रेयरे स्टेडियम में संयुक्त राज्य अमेरिका व कनाडा के बीच खेला जायेगा|
प्रश्न 8 – वर्ष 2024 में IPL के 17वें संस्करण का ख़िताब किस टीम ने जीता?
  1. रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर
  2. राजस्थान रॉयल्स
  3. सनराइजर्स हैदराबाद
  4. कोलकाता नाइटराइडर्स

उत्तर – कोलकाता नाइटराइडर्स

  • वर्ष 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार IPL का ख़िताब जीता|
  • इससे पहले वर्ष 2012 व 2014 में इंडियन प्रीमियर लीग का ख़िताब कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता था|
  • IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के विराट कोहली ने सर्वाधिक 741 रन बनाये और ऑरेंज कैप विजेता बने|
  • पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्शल पटेल ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 24 विकेट लिया और पर्पल कैप पुरस्कार जीता|
  • कोलकाता नाइट राइडर्स के आल-राउंडर सुनील ने टूर्नामेंट में बैट व बॉल दोनों से शानदार प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुने गए|

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने वर्ष 2024 में स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स (Sports Current Affairs 2024) से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढ़ा| अगर आप रिवीजन के लिए आर्टिकल की PDF चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें|

Leave a Comment