IAS Anmol Rathore UPSC Biography in Hindi, Age, Education, Marksheet 2024

Anmol Rathore UPSC – 6 अप्रैल 2024 को भारतीय लोक सेवा आयोग के द्वारा यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी किया गया| इस परीक्षा के अंतिम सूची में कुल 1016 अभ्यर्थियों ने अपनी जगह बनायीं तथा 127 अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है|

UPSC CSE 2024 में उत्तर प्रदेश के आदित्य श्रीवास्तव ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करते हुए पूरे भारत में प्रथम रैंक प्राप्त किया| ओडिशा के अनिमेष प्रधान ने दूसरी रैंक, तेलंगाना की दोनुरु अनन्या रेड्डी ने तीसरी व महिलाओं में पहला रैंक, केरल के पीके सिद्धार्थ रामकुमार ने चौथी रैंक, हरियाणा की रूहानी ने 5वीं रैंक, दिल्ली की सृष्टि डबास ने 6वीं रैंक, जम्मू व कश्मीर की अनमोल राठौर ने 7वीं रैंक, राजस्थान के आशीष कुमार ने 8वीं रैंक, उत्तर प्रदेश की नौशीन ने 9वीं रैंक तथा उत्तर प्रदेश की ऐश्वर्यम प्रजापति ने 10वीं रैंक प्राप्त किया|

इस ब्लॉग पोस्ट में हम यूपीएससी टॉपर व आल इंडिया 7वीं रैंक प्राप्त करने वाली जम्मू व कश्मीर की अनमोल राठौर का जीवन परिचय, उम्र, एजुकेशन, यूपीएससी स्ट्रेटेजी, मार्क्स आदि के बारे में पढेंगे|

IAS Anmol Rathore UPSC

यूपीएससी टॉपर 2024 अनमोल राठौर के माता-पिता, परिवार, शिक्षा, UPSC रोल नंबर, वैकल्पिक विषय, आयु, जन्म-तिथि, यूपीएससी के लिए कुल प्रयास आदि सहित महत्वपूर्ण जानकारियों को निम्न सारणी में साझा किया गया है|

अनमोल राठौर UPSC रैंक 7 बायोग्राफी
नामअनमोल राठौर
जन्म तिथि2000
जन्म स्थानउदराना, जम्मू व कश्मीर
आयु24
माता का नामज्योति परिहार राठौर
पिता का नामराजीव परिहार (ret. बैंक मेनेजर)
उत्तीर्ण परीक्षाUPSC CSE 2023
यूपीएससी CSE 2023 रैंक7वां
पोस्ट वरीयताभारतीय प्रशासनिक सेवा
रोल नंबर3406060
परीक्षा का माध्यमअंग्रेजी
प्रथम कैडर वरीयताजम्मू व कश्मीर
यूपीएससी के लिए कुल प्रयासतीन
वैकल्पिक विषयLaw
टोटल मार्क्स1045
मुख्य परीक्षा में कुल मार्क्स839
साक्षात्कार में कुल मार्क्स206
स्कूल एजुकेशन (10वीं)न्यू एरा पब्लिक स्कूल, किश्तवार
स्कूल एजुकेशन (12वीं)जम्मू व कश्मीर
शैक्षणिक योग्यतालॉ ग्रेजुएट (2021)
कॉलेजगुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
श्रेणीसामान्य

Anmol Rathore UPSC Biography

अनमोल राठौर का जन्म जम्मू व कश्मीर के डोडा जिले के भदरवाह नगर के एक छोटे से गाँव उदराना में हुआ था|

Anmol Rathore UPSC Biography
Anmol Rathore UPSC Biography

Anmol Rathore UPSC Family

अनमोल राठौर के पिता का नाम राजीव राठौर है जोकि एक सेवानिवृत्त बैंक मेनेजर हैं| अनमोल की माता का नाम ज्योति परिहार राठौर है जोकि जम्मू के उच्च शिक्षा विभाग में प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य कर रही हैं|

Anmol Rathore UPSC Education

अनमोल राठौर की प्रारम्भिक शिक्षा किश्तवार जिले के न्यू एरा पब्लिक स्कूल से हुई| उसके बाद अनमोल राठौर अपने माता-पिता के साथ जम्मू में शिफ्ट हुई जहाँ से उन्होंने सीनियर सेकेंडरी की पढ़ाई पूरी किया|

Anmol Rathore UPSC Strategy

अनमोल राठौर ने वर्ष 2021 से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए तैयारी शुरू किया| अनमोल राठौर पहली बार यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा भी क्लियर नहीं कर पायीं थी| वर्ष 2022 में अनमोल राठौर ने यूपीएससी प्रीलिम्स क्लियर करते हुए मुख्य परीक्षा में 2 मार्क्स कम होने के कारण यूपीएससी इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायीं| वर्ष 2023 में अनमोल राठौर ने जम्मू कश्मीर एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज परीक्षा में टॉप किया था| वर्ष 2023 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में अनमोल राठौर ने आल इंडिया 7वीं रैंक प्राप्त किया|

Anmol Rathore UPSC Total Attempts

अनमोल राठौर कुल 3 बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में शामिल हुई| पहली बार वे प्रीलिम्स का एग्जाम भी क्लियर नहीं कर पायी थी और दुसरे प्रयास में वह मुख्य परीक्षा तक पहुंची|

Anmol Rathore UPSC Optional Subject

अनमोल राठौर ने विधि विषय के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की थी अतः उन्होंने यूपीएससी मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषय के तौर पर विधि विषय का चयन किया था|

Anmol Rathore UPSC Marks and Marksheet

अनमोल राठौर ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में कुल 1045 अंक प्राप्त किया| यूपीएससी मुख्य परीक्षा में उन्हें 839 तथा इंटरव्यू में 206 अंक प्राप्त हुए|

Anmol Rathore UPSC FAQs

प्रश्न – अनमोल राठौर कौन हैं?

उत्तर – अनमोल राठौर एक यूपीएससी अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में आल इंडिया 7वाँ रैंक प्राप्त किया|

प्रश्न – यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में किस अभ्यर्थी ने 7वां स्थान प्राप्त किया?

उत्तर – यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में जम्मू व कश्मीर के अनमोल राठौर ने 7वां स्थान प्राप्त किया|

प्रश्न – अनमोल राठौर की आयु कितनी है?

उत्तर – अनमोल राठौर का जन्म वर्ष 2000 को हुआ था अतः वर्तमान में उनकी आयु 24 वर्ष है|

प्रश्न – अनमोल राठौर की शैक्षणिक योग्यता क्या है?

उत्तर – अनमोल राठौर ने गुजरात के गांधीनगर में स्थित गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से 2021 में लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त किया|

प्रश्न – अनमोल राठौर ने यूपीएससी परीक्षा में वैकल्पिक विषय के तौर पर किस विषय का चयन किया था?

उत्तर – यूपीएससी परीक्षा के लिए अनमोल राठौर का वैकल्पिक विषय लॉ था|

प्रश्न – अनमोल राठौर को यूपीएससी 2023 में कितने मिले?

उत्तर – अनमोल राठौर ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में कुल 1045 मार्क्स प्राप्त किया| अनमोल राठौर को मुख्य परीक्षा में 839 तथा साक्षात्कार में 206 अंक प्राप्त हुए|

इस ब्लॉग आर्टिकल में हमने यूपीएससी टॉपर 2024 अनमोल राठौर की बायोग्राफी, उम्र, शैक्षणिक योग्यता, मार्क्स, फैमिली आदि के बारे में डिटेल में पढ़ा हैं| अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ साझा करें|

Leave a Comment